कोढ़ा बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक प्रेम कुमार को सदन का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही है. विधायक दल की ओर से भी शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा. भाजपा की कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार से मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. उनके सफल कार्यकाल की कामना की. नेताओं का कहना है कि प्रेम कुमार का प्रशासनिक अनुभव तथा शांतिपूर्ण कार्यशैली सदन को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

