कटिहार कृषि विज्ञान केन्द्र कटिहार में मैनेज हैदराबाद द्वारा संचालित कृषि इनपुट डीलर्स के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राजीव सिंह, डीडीएम नाबार्ड अमित कुमार सिन्हा, आत्मा के पूर्व परियोजना निदेशक डॉ दिवेश कुमार सिंह , इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि पीयूष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राजीव सिंह ने एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं फसल उत्पादन विषय पर प्रकाश डाला. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर जानकारी दी. इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि पीयूष कुमार ने इफको द्वारा उत्पादित नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के संबंध में जानकारी दी. डीडीएम नाबार्ड अमित कुमार सिन्हा ने वित्तीय साक्षरता व एफपीओ के संबंध में जानकारी दी. आत्मा के उप परियोजना निदेशक डॉ दिवेश कुमार सिंह ने समेकित रोग प्रबंधन विषय पर जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी ने पोषण के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार सिंह ने खरपतवार नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी. साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के सभी कर्मी समेत विभिन्न प्रखंडों के चालीस चयनित प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

