– केबी झा कॉलेज गर्ल्स टीम विजेता, उपविजेता बना ब्यॉज टीम केबी झा कॉलेज – किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता – कॉलेज पहुंचने पर केबी झा के प्राचार्य कक्ष में किया गया सम्मानित कटिहार पूर्णिया विवि के निर्देश पर मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में बास्केट बॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन आठ से नौ जनवरी तक किया. केबी झा कॉलेज के ग्लर्स व ब्यॉज टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर परचम लहराने में सफल रही. केबी झा कॉलेज के प्रभारी पीटीआई आशीष आनंद ने बताया कि गर्ल्स टीम की कैप्टन नंदिनी कुमारी के नेतृत्व में टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज की टीम को 6-1 अंक से हराकर विजेता बनने में सफल रही. ब्यॉज टीम केबी झा कॉलेज के कैप्टन सोमु घोष के नेतृत्व में प्रदर्शन बेहतर रहा. लेकिन मैच के अंतिम समय में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज ब्याॅज टीम के खिलाड़ियों ने 8-4 से मैच को अपनी झोली में डालने में सफल रहे. इस तरह केबी झा कॉलेज ब्यॉज बास्केट बॉल की टीम उपविजेता बनी. सोमवार को केबी झा कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य कक्ष में उनलोगों को जोरदार स्वागत किया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम से भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की. साथ ही सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी कामना की. परीक्षा नियंत्रक केबी झा कॉलेज डॉ जितेश कुमार ने बताया कि खेल में हार जीत होते रहती है. विजेता टीम की हौसला फजाई के साथ उपविजेता टीम की भी हौसलाफजाई की. कहा कि जो टीम आज हारी है जरूरी नहीं है कि कल पुन: हारेगी. अधिक मेहनत करने की जरूरत है. खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर अभ्यास करने की आवश्यकता बल दिया. इस मौके पर कॉलेज के अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

