– चुनाव के मद्देनजर ऑनलाइन किया जा रहा था पठन पाठन कार्य कटिहार केबी झा कॉलेज में 17 नवंबर से ऑफलाइन वर्ग संचालन किया जायेगा. केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने 15 नवंबर को एक पत्र जारी करते हुए यह जानकारी साझा की. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान ने बताया कि सभी छात्र- छात्राओं को यह जानकारी दे दी गयी है कि 17 नवम्बर सोमवार से वर्ग तालिका के अनुसार ऑफलाइन वर्ग संचालित किया जायेगा. सभी से महाविद्यालय में ससमय वर्ग में उपस्थिति होने के लिए अपील की गयी है. मालूम हो कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को देखते हुए विगत कई दिनों से ऑनलाइन वर्ग संचालन के लिए शिक्षकों को विवि प्रशासन की ओर से आदेश दिया गया था. 14 नवम्बर को मतगणना के बाद कॉलेज नियमित तय समय पर संचालन होना है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कई शिक्षक व कर्मचारियों का ड्यूटी ट्रेनिंग के बाद मतदान से लेकर मतगणना के लिए लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

