30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार के सीनियर डिप्टी कलेक्टर हुए निलंबित, विभाग ने इस वजह से की कार्रवाई

Katihar Senior Deputy Collector: बिहार सरकार ने अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कटिहार के सीनियर डिप्टी कलेक्टर अनिमेष कुमार को निलंबित कर दिया है. यह निर्णय सरकारी नियमों और कर्तव्यों के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Katihar Senior Deputy Collector: बिहार में कटिहार जिला के वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार को बिना अनुमति के लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में एक आदेश जारी किया है. विभाग द्वारा मामले की जांच के बाद उनके जवाब को असंतोषजनक पाया गया. इस आधार पर, विभाग ने उन्हें अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता का दोषी करार दिया.

अवकाश के नियमों का उल्लंघन

अनिमेष कुमार ने अप्रैल 2023 में कुछ दिनों के लिए अवकाश का आवेदन दिया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया था. लेकिन, अवकाश समाप्त होने के बाद उन्होंने ईमेल के माध्यम से एक महीने का अतिरिक्त अवकाश लेने की सूचना दी. यह अतिरिक्त अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया. इसके बावजूद, अनिमेष कुमार कार्यालय नहीं लौटे और न ही इस संबंध में कोई उचित स्पष्टीकरण दिया.

ये भी पढ़े: मरणोपरांत आचार्य किशोर कुणाल को मिला पद्मश्री, बिहार सरकार ने की थी पद्म विभूषण देने की अनुशंसा

निलंबन के दौरान की स्थिति

बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत, अनिमेष कुमार को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के दौरान, उन्हें भागलपुर आयुक्त के कार्यालय में रहना होगा. साथ ही, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. यह निर्णय सरकारी कर्मचारियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि अनुशासन और कर्तव्य के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel