9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए कटिहार को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार

जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय जल मिशन की ओर से मंगलवार को प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में कटिहार जिला को जल संचय जन भागीदारी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

– दिल्ली के विज्ञान भवन में डीएम को किया गया सम्मानित कटिहार. जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय जल मिशन की ओर से मंगलवार को प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में कटिहार जिला को जल संचय जन भागीदारी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कटिहार में जल संरक्षण और मनरेगा योजना के तहत सोखता निर्माण समेत कई बेहतरीन कार्यों करने पर ””जल संचय जन भागीदारी 1.0”” अवार्ड से डीएम मनेश कुमार मीणा और डीडीसी अमित कुमार को सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि ””जल संचय जन भागीदारी 1.0”” अवार्ड्स के लिए कटिहार जिले का चयन किया गया. जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उल्लेखनीय योगदान के लिए कटिहार जिले को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है. जल शक्ति मंत्रालय को राष्ट्रीय संपत्ति के रूप में जल के विकास, संरक्षण और कुशल प्रबंधन के लिए नीतिगत ढांचे स्थापित करने और कार्यक्रमों को लागू करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है. जल शक्ति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जल प्रबंधन और जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. यह पहल जल संरक्षण में जन भागीदारी के महत्व पर ज़ोर देती है और सभी हितधारकों की एकजुट कार्रवाई के संकल्प को मूर्त रूप देती है. जिसका उद्देश्य अन्य गतिविधियों के अलावा कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं, बोरवेल पुनर्भरण शाफ्टों के निर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है. जिससे भंडारण क्षमता बढ़ेगी और भूजल पुनर्भरण में वृद्धि होगी. इसी दृष्टिगत ही राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा यह पुरस्कार देश के विभिन्न राज्यों एवं जिलों में जल संरक्षण, जल संचयन और जन-भागीदारी के माध्यम से जल सुरक्षा सुनिश्चित करने, जल संरक्षण परियोजनाओं के क्षेत्र में किए गए मूल्यवान योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदान गया है. यह सम्मान कटिहार जिले की जल संरक्षण के प्रति समर्पण और सामूहिक प्रयासों की सफलता को रेखांकित करता है. डीएम मनेश कुमार मीणा ने इस उपलब्धि का श्रेय जिले की जनता, सभी हितधारकों और प्रशासनिक टीम को दिया है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार कटिहार को भविष्य में और अधिक जल संरक्षण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel