बलिया बेलौन बलिया बेलौन में श्रीश्री 108 हरिनाम संकीर्तन के अवसर पर गुरुवार को 501 महिलाओं, कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. शोभायात्रा थाना के सामने से प्रारंभ होकर देवराज पोखर पहुंची. सभी महिलाओं ने विधिपूर्वक जल भरा और पुनः वापसी करते हुए यज्ञ स्थल पहुंच कर कलश की स्थापना की. यह आयोजन बेलौन के लोगों के लिए सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और संस्कृति का प्रतीक भी बन चुका है. हर वर्ष की भांति इस बार भी कलश यात्रा की शुरुआत सुबह 11 बजे से की गयी. परंपरागत वेशभूषा में सजी महिलाएं और कन्याएं श्रद्धा और आस्था के साथ भजन-कीर्तन करते हुए शामिल हुईं. यज्ञ समिति के आयोजक कृष्ण देव रजक, विप्लव साह, विकी आनंद ने कहा कि यह संकीर्तन यज्ञ निरंतर 72 घंटों तक चलेगा. यह परंपरा पिछले 20 वर्षों से लगातार चली आ रही है. अंकित आनंद, प्रकाश रजक, पप्पू साह, विजय साह, राजकुमार साह, बादल कुमार शाह, नकुल साह, निर्मल साह, भोला सरकार, शंकर सरकार, गूगल राय, मुन्ना मालाकार सहित बलिया बेलौन के सभी दुकानदारों की उपस्थिति से माहौल भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा के दौरान धार्मिक गीतों और संकीर्तन की मधुर ध्वनि गूंजती रही, महिलाएं सिर पर कलश रखकर कतारबद्ध ढंग से चल रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है