– बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय कटिहार औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू पोखर पर कटिहार मजदूर संघ, विजय स्पोर्टिंग क्लब, कटिहार जिला औद्योगिक नियोजक संघ, ई-रिक्शा चालक संघ, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ कटिहार के कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आहूत की गयी. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने की. सर्व समिति से भारत सरकार का मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन कटिहार मजदूर संघ, कटिहार जिला औद्योगिक नियोजक संघ, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ, ई रिक्शा चालक संघ कटिहार से इंटक से संबंधता एफीलिएशन तोड़ने की घोषणा अध्यक्ष विकास सिंह ने की. जिले में उद्यमियों के सुविधा को लेकर श्रमिकों के हक और हकूक को लेकर स्वतंत्र यूनियन होकर लड़ाई लड़ी जायेगी. एक समय था जब कटिहार जिले की पहचान उद्योग नगरी के रूप में थी. एक समय है जब कटिहार जिला उद्योग विहीन होते जा रही है. कहा कि कटिहार जिले को उद्योग नगरी के रूप में स्थापित करने को लेकर पिछले दिनों बिहार सरकार के उद्योग मंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल से मिलकर 8 जनवरी 20 16 से बंद आरबीएचएम जूट मिल के लगभग 55 एकड़ खाली जमीन पर उद्योग लगाने का तथा औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र को फोनलेने से कनेक्टिविटी को लेकर सर्विस सुविधा को लेकर स्टांप ड्यूटी में कटौती को लेकर उद्यमियों को बिहार सरकार के द्वारा हर संभव मदद को लेकर मान्य उद्योग मंत्री को मांग पत्र दिया गया. उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान को लेकर मदद करने का भरोसा दिया. सन बायो मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड पुराना जूट मिल में कार्यरत श्रमिकों को मिल के निदेशक के द्वारा कम मजदूरी, ईएसआईसी, इपीएफ, श्रम अधिनियम का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करने को लेकर जल्द ही आंदोलन करने का घोषणा किया. उन्होंने बताया कि ई रिक्शा चालक संघ कटिहार का जल्द ही निबंधन, स्थाई स्टैंड, सदस्यता अभियान में तेजी लाने कार्यालय की व्यवस्था को लेकर भी रणनीति तैयार की जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के चालक एवं ईएमटी कर्मचारी साथियों को नई एजेंसी जैन प्लस के निदेशक के द्वारा लगातार प्रताड़ना के खिलाफ कम मजदूरी, नियुक्ति पत्र, पे स्लिप, दुर्घटना बीमा, ईएसआईसी इपीएफ श्रम अधिनियम का उल्लंघन के खिलाफ जल्द ही सभी लगभग 200 कर्मचारी श्रम विभाग के कार्यालय एवं न्यायालय में मुकदमा करने का निर्णय लिया है. विजय बाबू के पोखर पर नगर निगम के द्वारा सौंदर्यकरण का प्रस्ताव आधार में लटका है. जनप्रतिनिधियों एवं नगर आयुक्त से जल्द से जल्द विजय बाबू के पोखर पर सौंदर्यकरण की सुविधा उपलब्ध करने का अनुरोध किया है. उत्तर बिहार का सबसे सुंदर छठ घाट पर श्रद्धालुओं एवं छठवृतियों को कोई कठिनाई नहीं हो सके. सैकड़ों उद्यमी श्रमिकों कार्यकारी के सदस्यों ने सभी प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए कोई भी निर्णय लेने के लिए अध्यक्ष विकास सिंह को अधिकृत किया. बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से बीएमस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश चौधरी, प्रदेश मंत्री शंभू चौबे, जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने संबोधन में इंटक से नाता तोड़ने के बाद विकास सिंह को भारतीय मजदूर संघ बीएमएस के द्वारा हर संभव मदद करने का घोषणा किया. श्रमिकों को मदद करने के लिए एकजुट होकर सभी लड़ाई लड़ी जायेगी. संबोधित करने वालों में करणी सेवा के जिला अध्यक्ष सत्यम समदर्शी, युवा प्रवक्ता विवेक सिंह राठौड़, महामंत्री मौसम कुमार सिंह, जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह बौआ, मोहन बादवानी, भीम पमनानी, श्रीकांत शर्मा, नौशाद सिद्दीकी, गौरव साह, मनोवर इस्लाम, धीरज झा, राजा केसरी, अमर सिंह, अब्दुल मतीन, हरेंद्र मिश्रा, लालमोहन सिंह, दिवाकर चौधरी, उदय झा, प्रभु दुबे, बचन सिंह, सूरज कुमार, मनोज कुमार चुन्नू, राजीव विश्वकर्मा, रमाकांत कुशवाहा, प्रकाश कुमार महतो, श्याम केवट, वीरेंद्र केवट, अखिलेश यादव, गोपाल पासवान, रूपक मंगल, रवि कुमार, जयप्रकाश यादव, ममता सिंह, सुनीता शर्मा, सविता देवी, सीता देवी, प्रकाश सिंह, प्रमोद पासवान, करण कुमार, राजीव रंजन, अनिक पासवान, विक्रम सिंह, अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

