9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाये रखना जरूरी

सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाये रखना जरूरी

कटिहार जिला प्रशासन एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय, कटिहार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन रविवार को एनआईसी सभागार में में किया गया. इस वर्ष की थीम सेफगार्डिंग प्रेस क्रेडिबिलिटी एमीडिस्ट राइज़िंग मिसइंफॉमशन रखी गयी. जिसका उद्देश्य फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं के इस दौर में मीडिया की विश्वसनीयता, जिम्मेदारी और नैतिक पत्रकारिता के सिद्धांतों को मजबूत करना है. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभिषेक रंजन तथा पत्रकार प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर उपस्थित पत्रकार प्रतिनिधियों ने कहा कि डिजिटल युग में सूचनाओं का तेज प्रवाह जहां जनजागरूकता का सशक्त माध्यम है. वहीं गलत सूचनाओं का प्रसार लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है. ऐसे में पत्रकारिता की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि *पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. प्रेस की विश्वसनीयता तभी बरकरार रह सकती है. जब तथ्यपरक, निष्पक्ष और संवेदनशील रिपोर्टिंग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय. प्रशासन मीडिया के साथ मिलकर फेक न्यूज की रोकथाम और जनजागरूकता के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया के इस दौर में बहुत से लोग खोजी पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे हैं और समाज में चल रही गतिविधियों से लोगों को अवगत करा रहे है. इस अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों और युवा पत्रकारों ने अपने-अपने विचार साझा किए. सत्र के दौरान वर्तमान मीडिया परिदृश्य पर विस्तृत चर्चा हुई. मीडियाकर्मियों ने बताया कि कैसे दूरदराज के इलाकों में काम कर रहे पत्रकारों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और सोशल मीडिया के दौर में गलत सूचनाओं का खंडन करना एक बड़ा कार्य बन गया है. इसके अलावा मीडिया नैतिकता, सूचना सत्यापन, डिजिटल सुरक्षा, फेक न्यूज की पहचान और जनसरोकार आधारित पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel