– गर्ल्स वॉलीबॉल के फाइनल में द्वितीय व तृतीय वर्ष की टीम ने बनायी जगह कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव उमंग 2026 के दूसरे दिन विभिन्न आउटडोर एवं इंडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. आउटडोर खेलों में एथलेटिक्स प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केन्द्र बना रहा. रिले रेस के साथ-साथ 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया. प्रतिभागियों ने अपनी गति, सहनशक्ति और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. जैवलिन थ्रो जैसी फील्ड इवेंट्स भी आयोजित किया. जिन्होंने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया. इंडोर गेम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए. जिसमें चतुर्थ वर्ष के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की. कैरम प्रतियोगिता में भी चतुर्थ वर्ष के छात्र ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. बॉयज़ बॉलीबॉल में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं. गर्ल्स बॉलीबॉल में द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की टीमें फाइनल मुकाबले के लिए चयनित हुई हैं. दूसरे दिन की प्रतियोगिता खेल प्रतिभा, अनुशासन और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रस्तुत किया. खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कॉलेज परिसर में खेलों का यह महोत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

