– 10 कट्टा एवं 11 कारतूस भी पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में की बरामद – शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई में 490 गिरफ्तार, 4205 लीटर शराब बरामद – वाहन चेकिंग में 1.22 करोड रुपए शमन राशि वसूला कटिहार. एसपी शिखर चौधरी ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जुलाई माह में जिला पुलिस की कार्रवाई में प्राप्त सफलता व उपलब्धि को हासिल किया इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जुलाई माह में गिरफ्तारी की बात की जाए तो 1743 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें 922 अभियुक्त को जेल भेजा गया. जबकि रिकॉल पर 821 लोग मुक्त हुए. हत्या के कांड में पांच अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी. जबकि हत्या के प्रयास में अभियुक्त की संख्या 48 रही. लूट के कांड में दो अभियुक्त को, दुष्कर्म एवं पक्सो एक्ट में छह आरोपित, एससी एसटी एक्ट में चार आरोपित, एनडीपीसी एक्ट में 12, चोरी के आरोप में 34 तथा आर्म्स एक्ट के कांड में 26 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. एसपी ने बताया कि वारंट, कुर्की, इश्तेहार एवं निष्पादन में भी जिला पुलिस पदाधिकारी ने बेहतर काम किये है. एनबीडब्लू वारंट में 496 लोगों पर जबकि जमानतीय वारंट में 416 लोगो पर कार्रवाई की गयी. एक माह में 65 फरार अपराधियों के घरों की कुर्की जब्ती आदेश का अनुपालन किया गया. जबकि इश्तेहार निष्पादन की संख्या 118 रही. एक माह में 1808 लोगों पर 126 बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई जिला पुलिस की ओर से लगातार जारी छापेमारी एवं रोको टोको अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग अभियान में खासी सफलता मिली. इस दौरान 10 देसी कट्टा व 11 कारतूस बरामद किया गया. मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छपेमारी में 2056.75 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. 126 बीएनएस के तहत 1808 लोगों पर तथा 135 बीएनएस के तहत 442 लोगों पर कार्रवाई की गयीई. बॉन्ड पेपर पर कुल राशि 4 करोड़ प्रति व्यक्ति एक लाख रुपया भराया गया. 236 शराब के मामले दर्ज 490 लोगों को किया गिरफ्तार, 4205 लीटर शराब बरामद शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई में 236 कांड दर्ज किए गये. जिसमें 490 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब पीने के आरोप में 330 लोगों को पकड़ा है. इस दौरान 2002.950 लीटर विदेशी शराब एवं 2202.85 लीटर देसी शराब बरामद किया है. जबकि 4860. 495 लीटर विदेशी शराब एवं देसी शराब पुलिस ने नष्ट की है. 1.22 करोड रुपए शमन राशि किया वसूल एसपी ने बताया कि जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस से लेकर ट्रैफिक पुलिस को मोटर एक्ट के अनुपालन को लेकर तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है. जिसे लेकर की गई कर्रवाई में 6856 वाहनो से जांच के दौरान शमन की कुल राशि 12232500 रुपए वसूल गया. जिसमें बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे चालक की संख्या 3400 जिससे कि 34 लाख रुपया जुर्माना राशि वसूल किया गया. 158 मोटरसाइकिल को ट्रिपल सवार पकड़ा गया, जिससे 158000 रुपया जुर्माना वसूला गया, बिना नंबर प्लेट के 125 गाड़ियों से 62500, सीटबेल्ट नहीं धारण करने पर 269 वाहन चालकों से 2.69 लाख रुपया जर्माना राशि वसूला गया. साइबर ठगी में आठ कांड दर्ज, 15.20 लाख रुपए करायें हॉल्ड साइबर अपराध पर नकेल कसने को लेकर राज्य सरकार विज्ञापन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है तो दूसरी ओर साइबर थाना पुलिस भी लोगों को जागरूक कर साइबर ठगी से बचाने को लेकर हिदायत देते आ रहे हैं. बावजूद लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. एक माह में साइबर थाना में साइबर ठगी को लेकर आठ मामले दर्ज किए गये. इन मामलों में साइबर थाना पुलिस ने तुवरित कार्रवाई करते हुए 15.20 लाख रुपए हॉल्ड करायें. जबकि साइबर थाना पुलिस ने 86425 हजार रुपया शिकायतकर्ता को वापस कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

