18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरलाही में पुलिस ने फसल क्षति करने वालों को किया खबरदार

जरलाही में पुलिस ने फसल क्षति करने वालों को किया खबरदार

कुरसेला प्रखंड के जरलाही दियारा में फसल क्षति के शिकायत पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को किसानों के साथ मलेनिया बहियार पहुंच कर धरातल पर स्थितियों की जानकारी ली. पशुओं से फसल क्षति करने वाले असमाजिक तत्वों को पुलिस ने खबरदार किया. किसानों के साथ पुलिस शुक्रवार को गंगा नदी पार कर जरलाही दियारा मलेनियां बहियार पहुंची थी. पुलिस ने पशुओं से फसल क्षति की जानकारी किसानों से लिया. किसानों ने कहा कि जरलाही दियारा के मलेनिया बहियार में सैकड़ों के संख्या में पशु (भैस) आया हुआ है.असामाजिक तत्व इन पशुओं को को चरने के लिये खुला छोड़ देते है. पशुओं के खुला छोड़ने से गेहूं, मक्का, मटर, सरसो फसलों को क्षति कर जाता है. किसानों के विरोध करने के बाद पशुपालकों पर असर नहीं होता है. दियारा में पुलिस के साथ मलेनिया बहियार के किसान दिनेश्वर मंडल, निरंजन मंडल, तुलसी मंडल, शयाम मंडल सहित दर्जन से अधिक किसान उपस्थित थे. किसान दिनेश्वर मंडल ने कहा, पुलिस ने फसल चराते हुये छह भैसों को गिरफ्त में लिया है. दियारा में पुलिस कार्रवाई से असमाजिक तत्वों में हड़कम्प मच गया. किसानों ने पुलिस कार्रवाई से राहत की सांस ली है. किसानों ने उम्मीद जतायी है कि दियारा में पुलिस कार्रवाई से पशुओं से फसलों की क्षति रुकेगी. फसलों को क्षति पहुंचाने वाले असमाजिक पशुपालकों से पुलिस ने सख्ती से निबटने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel