23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माइग्रेशन जमा नहीं करने से सैकड़ों छात्रों का नहीं हो पाया रजिस्ट्रेशन

माइग्रेशन जमा नहीं करने से सैकड़ों छात्रों का नहीं हो पाया रजिस्ट्रेशन

– डीएस कॉलेज में 92 विद्यार्थी हो गये रजिस्ट्रेशन से वंचित – विवि की ओर से दो बार दिया गया था अवसर – 13 दिसंबर को अंतिम दिन काउंटरों पर छात्रों की रही भीड़ कटिहारपूर्णिया विवि के निर्देश पर महाविद्यालयों में चल रहे स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2025-29 के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं की काउंटर पर भीड़ लगी रही. चारों कॉलेजों से सैकड़ों की संख्या में छात्रों द्वारा माइग्रेशन जमा नहीं करने से वंचित रह गये. जिस वजह से इनलोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. केवल डीएस काॅलेज की बात करें तो तीनों संकायों से 92 छात्र छात्राओं ने अब तक माइग्रेशन जमा नहीं कर पाये हैं. अभाविप के विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह ने बताया कि पहले एक दिसम्बर से दस दिसम्बर तक रजिट्रेशन के लिए समय दिया गया था. कम समय और बीच बीच में कॉलेज बंद होने के साथ सरकारी परीक्षा होने की वजह से अधिकांश छात्र- छात्राओं का रजिस्टेशन कार्य नहीं हो पाया था. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए विवि की ओर से पुन: 11 से 13 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन के लिए समय विस्तार किया गया. इस बार सैकड़ों छात्र- छात्राओं द्वारा समय पर माइग्रेशन नहीं जमा करने की वजह से रजिस्ट्रेशन कार्य से वंचित रह गये. डीएस कॉलेज में कला संकाय में 44, विज्ञान संकाय में 30 और शेष वाणिज्य संकाय कुल मिलाकर 92 छात्र- छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए माइग्रेशन जमा नहीं कर पाये. उन्होंने विवि प्रशासन से एक बार अवसर दिये जाने की मांग की है. ताकि अलग-अलग महाविद्यालयों डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, आरडीएस कॉलेज सालमारी के वंचित छात्र- छात्राओें का रजिस्ट्रेशन कार्य संभव हो पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel