23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाईटेक व कड़ी सुरक्षा के बीच कल से होमगार्ड के लिए शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

हाईटेक व कड़ी सुरक्षा के बीच कल से होमगार्ड के लिए शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

– 18424 अभ्यर्थी होंगे शामिल, जिला प्रशासन ने जारी किया संयुक्त आदेश कटिहार जिले मे गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. स्वच्छ व पारदर्शिता के साथ नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने न केवल हाईटेक व्यवस्था की है. बल्कि सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम की है. जिला प्रशासन की ओर से इस आशय से संबंधित एक संयुक्त आदेश जारी की गयी है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि महानिदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के विज्ञापन के आलोक में कटिहार में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा की तिथि दिनांक 10-06-2025 से 01-07-2025 तक राजेन्द्र स्टेडियम के मैदान में 04:00 बजे पूर्वाह्न से निर्धारित है. आवेदक विभागीय के अधिकारिक वेबसाईट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसकी प्रिंट प्रति लेकर राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां सभी अभ्यर्थियों की आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच की जायेगी. इसके बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. शारीरिक दक्षता जांच मे अभ्यर्थी को दौड़, ऊंचाई एवं सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक एवं चिकित्सकीय मापदंडो को पूरा करना होगा. शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के पहले दिन पंजीकृत 700 पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया जायेगा. जबकि इसके अगले दिन यानी 11 जून से हर दिन 1400 अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 23 जून तक चलेगी. कुल 11 दिन तक चलनेवाली इस जांच प्रक्रिया में कुल 14139 अभ्यर्थी शामिल होंगे. महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 24 जून से शुरू होगी. इस जांच परीक्षा में हर दिन 700 महिला अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा. कुल सात दिन यानी एक जुलाई तक होनेवाली शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल 4284 महिला व एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थी चार ग्रुप में विभाजित संयुक्त आदेश में कहा गया है कि विभागीय निर्देश के आलोक में सुगमता पूर्वक शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के संचालन के निमित 1400 अभ्यर्थियों को चार बैच में विभक्त किया जायेगा एवं प्रत्येक बैच चार ग्रुप यथा ए, बी, सी एवं डी में विभक्त है, जो उनके प्रवेश पत्र पर अंकित होगा. पहला बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 4.00 बजे निर्धारित है. जबकि दूसरा बैच का सुबह 4.30 बजे, तीसरा बैच का सुबह 5.00 बजे व चौथा बैच का सुबह 5.30 बजे निर्धारित है. निर्धारित समय सारणी के अनुसार शारीरिक दक्षता जांच के लिए आने वाले अभ्यर्थी राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचने शहीद चौक- सदर अस्पताल रोड पर स्थित नगर निगम जाने वाले मार्ग के इंट्री गेट से प्रवेश करेंगे. सत्यापन के लिए टाउन हॉल में लगाया गया है आठ टेबल आदेश में यह भी कहा इंट्री गेट प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का दायित्व होगा कि वे अभ्यर्थियों को उनके आवेदन के प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश करने देंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार से गैर अभ्यर्थी उक्त द्वार से अंदर प्रवेश न करने पाये. साथ ही यह भी ध्यान रखा जाय कि प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के अनुसार ही अभ्यर्थी अंदर प्रवेश करने पाये. किसी अन्य तिथि का प्रवेश पत्र लिये हुए कोई भी अभ्यर्थी, जिनकी शारीरिक दक्षता जांच अन्य तिथियों को निर्धारित है. उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे. प्रवेश पत्र के साथ उपस्थिति सत्यापन काउन्टर ” टाउन हॉल में बनाया गया है. जिसमें आठ टेबल की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक टेबल पर शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का उनके प्रवेश पत्र के साथ उपस्थिति सत्यापन किया जायेगा. प्रवेश पत्र के साथ उपस्थिति सत्यापन के लिए टेबलवार पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel