कटिहार. होलिका दहन के साथ ही गुरुवार को होली की शुरुआत हो गयी. होलिका दहन गुरुवार को देर रात को की गयी. होलिका दहन शहर के बड़ा बाजार के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर किया गया. लेकिन सबसे बड़ा भव्य होलिका दहन शहर के बड़ा बाजार में किया गया. होलिका दहन से पूर्व सुबह 09:30 बजे बड़ा बाजार हॉट होलिका दहन समिति की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्वान पंडितों द्वारा स्तंभरोपण का कार्य संपन्न किया गया. पूरे विधि विधान के साथ स्तंभ रोपण करने के बाद समाज की महिलाएं वहां पहुंचकर होलिका दहन स्थल की पूजा की. देर शाम तक महिलाएं होलिका दहन को लेकर बड़ाबाजार हाट में गोबर के उपले से होलिका दहन के लिए सजाया गया. शुभ मुहूर्त के तहत रात के 11,35 पर होलिका दहन किया गया. विधि व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो जिला प्रशासन द्वारा स्थल के चारों तरफ पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही. महिलाओं की उपस्थिति को देखते हुए महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी. होलिका दहन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा और शुभ मुहूर्त के समय पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया. होलिका दहन के साथ ही लोगों की होली भी शुरू हो गयी. हालांकि सुबह स्तंभ रोपण के साथ ही सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दिए और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद उठाया. इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मेयर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, नगर आयुक्त, समिति के संयोजक विश्वनाथ मुकीम, संयोजक राजकुमार मुरारका, पूर्व पार्षद बुल्ली बजाज, गोपाल सुल्तानिया, विमल सिंह बेगानी, चीकू अग्रवाल, ललित अग्रवाल, नरेश शर्मा, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

