– हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती कटिहार अत्यधिक नशा करना एक युवक को भारी पड़ गया. नशे के कारण युवक की हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने त्वरित उपचार कर उसकी जान बचायी. युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है. युवक की पहचान सुमन कुमार के रूप में हुई है जो पूर्णिया जिले के गुलाबबाग का रहने वाला है. सुमन अपने दो दोस्तों श्याम व मोनू के साथ जगन्नाथपुरी दर्शन को गया था. दर्शन के बाद तीनों दोस्त ट्रेन से वापस लौट रहे थे. हावड़ा-सिलीगुड़ी में सुमन ने शराब पी ली. शराब पीने के बाद भी जब उसे नींद नहीं आई तो उसने तीन से चार नींद की गोलियां भी खा ली. नींद की गोलियां खाने के कुछ समय बाद ही सुमन की तबीयत बिगड़ने लगी. ट्रेन से कटिहार पहुंचने तक उसकी हालत और गंभीर हो गयी. युवक की बिगड़ती हालत देख उसके दोनों दोस्त घबरा गये. बिना देर किए उसे सीधे कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. इमरजेंसी में भर्ती कराया. सुमन के दोस्त मोनू ने बताया कि तीनों दोस्त पूर्णिया गुलाबबाग से जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए गए थे. लौटते समय सुमन ने सिलीगुड़ी के पास शराब पी ली थी. रात में नींद न आने पर उसने तीन चार नींद की गोलियां खा ली. जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. कटिहार पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत पूरी तरह से बिगड़ गयी. उन्हें कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. इधर सदर अस्पताल में मौजूद इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने युवक का तत्काल उपचार शुरू किया. चिकित्सक ने बताया कि अत्यधिक नशा व दवाओं के सेवन के कारण युवक की हालत बिगड़ी थी. समय पर इलाज मिलने से अब उसकी स्थिति स्थिर है. प्राथमिक उपचार के बाद युवक पहले से बेहतर महसूस कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

