कोढ़ा प्रखंड के मधुरा पंचायत निवासी गुलजार ने बाइक लेकर फरार होने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने कोलासी पुलिस शिविर में शिकायत दर्ज कराई है. गुलजार के अनुसार चार दिन पूर्व शाहनवाज आलम उनके घर आया. जिसने खुद को मोहनी करेलिया, थाना बौसी, जिला अररिया निवासी और समाजसेवी बताया. उसने सऊदी अरब से आए फंड से मकान, मस्जिद और गरीबों के लिए घर बनवाने का दावा किया. शाहनवाज ने गुलजार के पिता समसुल को भी पक्का मकान बनवाने का झांसा दिया. जिससे प्रभावित होकर परिजनों ने उसे तीन दिन तक अपने घर पर ठहराया. चौथे दिन वह गुलजार की अपाचे बाइक बीआर39एडी8961 लेकर गेड़ाबाड़ी जाने की बात कहकर निकला. लेकिन वापस नहीं लौटा. गुलजार ने बताया कि वह कई बार शाहनवाज से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन वह कॉल काट देता है या टालमटोल करता है. काफी इंतजार के बाद भी बाइक वापस नहीं मिली और उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. कोलासी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

