प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानदा उच्च विद्यालय रोशना परिसर में विधायक निशा सिंह की अध्यक्षता में पैंसठवां स्थापना दिवस मनाया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद तारिक अनवर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा गया कि, शिक्षा देश का रीढ़ है. विधायक निशा सिंह ने कहा कि एनडीए कि सरकार में शिक्षा को काफी मजबूत बनाया गया है. आगे भी और मजबूत बनायेंगे. छात्र छात्रा एवं शिक्षक शिक्षिका तथा अभिभावक से अपील किया गया कि छात्र छात्राओं को शिक्षा जगत में सहयोग कर और मजबूत बनायें. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रमुख अमित शाह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष लड्डू सिंह, जिला परिषद सदस्य शैदून निशा, मुखिया जूलुम सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल, प्रखंड अध्यक्ष परिमल मंडल, समाजसेवी ओमप्रकाश साह उर्फ डफली, भाजपा नेता प्रहलाद शर्मा, ज्ञानदा उच्च विद्यालय रोशना के प्रधानाध्यापक इजहार अंजूम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

