23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्ञान की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से की गयी पूजा अर्चना

ज्ञान की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से की गयी पूजा अर्चना

कटिहार सरस्वती पूजा इस वर्ष दो दिनों तक बड़े ही हषोल्लास के बीच मनाया गया. कई जगहों पर जहां रविवार को मूर्ति बैठाकर सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण में पूजा अर्चना की गयी. वहीं अधिकांश सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सोमवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच की गयी. सोमवार को सरकारी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहने के कारण छात्र संगठनों में पूजा को लेकर उत्साह रही. इस दौरान कई जगहों पर देर शाम पूजा अर्चना की गयी तो कई जगहों पर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण के साथ साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया. पंडित कौशलेन्द्र झा ने बताया कि हालांकि रविवार दोपहर बाद पंचमी प्रवेश किया है जो सोमवार को 5:40 बजे तक था. इसलिए उदया तिथि के अनुसार सोमवार को भी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना शुभ मुहुत में की गयी. इस दौरान अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में काफी चहल पहल रही. भेरिया रहिका , तेजा टोला स्थित पटेल कोचिंग सेंटर अंबेडकर चौक कटिहार के प्रांगण में भव्य संस्कृति एवं मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. छात्र- छात्राओं ने बड़ी ही हर्षोउल्लास के साथ पूजा आराधना की. शिक्षक संतोष पटेल ने बताया कि पांच फरवरी को संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी में संस्थान के अरविंद सिंह, चिंटू कुमार, नयन कुमार, उषा सिंह, शिवानी सौम्या, संजना, प्रतीक, सिमरन, रिया, अभिषेक, अमन, अश्विनी, विजय, नीतीश, दीपक, शिवम, पीहू, रूही, सृष्टि, माही, श्वेता, अंकुर आदि लगे हुए हैं. रामनगर स्थित प्रोग्रसिव पब्लिक स्कूल के निदेशक पवन कुमार साह ने बताया कि इस बार सरस्वती पूजा दो दिन पड़ने के कारण ऊहापोह की स्थिति रही. हालांकि दूसरे दिन मां सरस्वती पूजा धूमधाम से संस्थान के बच्चों द्वारा किया गया. महाप्रसाद के रूप में आंगतुकों के बीच खिचड़ी का प्रसाद परोसा गया. मां सरस्वती पूजा कमेटी के द्वारा केबी झा कॉलेज में मूर्ति स्थापित कर माता सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी. एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष अमित कुमार पासवान ने बताया कि माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भव्य रूप से पूजा अर्चना की गयी. देर शाम तक महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी भक्तों को परोसा गया. जिसे आने वाले अभिभावकों ने बड़े ही चाव से इसका आनंद उठाया. दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई के द्वारा स्थानीय कार्यालय माधव निकेतन पानी टंकी चौक पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर प्रान्त सह मंत्री विनय सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, नगर सह मंत्री राजा यादव, कार्यालय मंत्री रवि सिंह, मोनू यादव, विशाल सिंह, विशाल मिश्र, ध्रुव झा, कृष कुमार, हेडर, निलेश शर्मा, पीयूष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. ————————————————————— शहर में धूमधाम से मनायी गयी मां सरस्वती पूजा फ़ोटो 12 कैप्शन- पूजा अर्चना करते युवा प्रतिनिधि, कटिहार शहर सहित पूरे जिले में श्रद्धाभाव, उत्साह पूर्ण माहौल में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी. शहर के विभिन्न चौक- चौराहों और शिक्षण संस्थानों, घर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. शहर के कई जगह सरस्वती पूजा को लेकर पूजा पंडाल का भी निर्माण किया गया. पूरे दिन छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर खासा उत्साह का माहौल रहा. पूजा अर्चना के बाद मां सरस्वती को भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण किया गया. पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया गया. बड़े ही उत्साह पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न किया गया. कई पूजा पंडाल में खिचड़ी का भोग लगा. श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया. देर शाम तक लोग विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण करते प्रसाद ग्रहण कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लेते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel