9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड नम्बर एक के जयप्रकाश नगर में कमजोर कड़ी है डोर टू डोर कचरा उठाव

वार्ड नम्बर एक के जयप्रकाश नगर में कमजोर कड़ी है डोर टू डोर कचरा उठाव

– सप्ताह में दो दिन होता है कचरा का उठाव तो एक दिन लगता है सड़कों पर झाड़ू – वार्ड के प्रतिनिधियों के प्रति लोगों का बढ़ रहा है गुस्सा कटिहार नगर निगम प्रशासन का डोर टू डोर कचरा उठाव का दावा पूरी तरीके से विफल साबित हो रहा है. खासकर वार्ड नम्बर एक के जयप्रकाश नगर मोहल्ले में प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर लोगों में सपना बन कर रह गया है. बेपरवाह पार्षद के कारण इस मोहल्ले के लोगों के बीच धीरे- धीरे आक्रोश पनपता जा रहा है. वार्ड नम्बर एक का जयप्रकाश नगर रिहायशी मोहल्ले होने का भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसा इसलिए कि एक ओर जहां सप्ताह में मात्र दो दिन शनिवार और सोमवार को डोर टू डोर कचरा का उठाव कमियों द्वारा किया जाता है. सड़कों की सफाई केवल एक दिन सप्ताह में लगाये जाने से जहां- तहां कचरा का अम्बार पसरा हुआ है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वार्ड नम्बर एक के कई लोगों की माने तो घरों का जमा सूखा व गीला कचरा को जमा घर के पीछे बना गढ्ढा में फेंकने की मजबूरी हो जाती है. लोगों के द्वारा बार- बार वार्ड पार्षद से शिकायत करने पर कर्मचारियों की कमी का बहाना बना कर पल्ला झाड़ लिया जाता है. करीब पचास घर वाला जयप्रकाश नगर में आबादी अधिक है. साथ ही बैंक व शिक्षकों के साथ पुलिस बल में कई घरों से कार्यरत हैं. मोहल्ले के आसपास अस्थायी डम्पिंग स्थल नहीं होने का नतीजा है कि लोगों को कचरा फेंकने को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्ट्रीट लाइट मरम्मत को बाट जोह रहे वार्ड के लोग जयप्रकाश नगर मोहल्ले में सबसे अधिक परेशानी सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट की खराबी को लेकर है. लोगों का कहना है कि छठ के समय भी उनके मोहल्ले की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट खराब रही. जिसका नतीजा है कि रात के अंधेरे में आने जाने की मजबूरी बनी हुई है. पार्षद से लाख शिकायत के बाद भी असर नहीं होने से लोगों के बीच गुस्सा है. वार्ड के कई लोगों का कहना है कि लिखित से लेकर मौखिक तक की शिकायत वार्ड पार्षद से करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. जिसके कारण उनलोगों को परेशान होना पड़ता है. कर्मचारियों की कमी के कारण होती है परेशानी वार्ड काफी बड़ा होने के कारण डोर टू डोर कचरा उठाव वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है. कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को डोर टू डोर कचरा का उठाव हो पाता है. यही स्थिति सड़कों की सफाई के दौरान होती है. निगम प्रशासन को इससे अवगत कराया गया है. मुनीलाल उरांव, पार्षद, वार्ड एक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel