बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर रविवार को पूर्णिया के बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ मधुर कुमार साहा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीलू भगत साह ने गंगा स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया. गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी ने गंगा किनारे पूरी टीम के साथ स्वागत किया. गंगा समग्र के जिला सचिव ने कहा, स्वयं सेवक काढ़ागोला गंगा घाट पर लगातार स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं. गंगा मईया पाप नासनी हैं. तप, तपस्या, त्याग का प्रतीक हैं. गंगा मैया की धरती पर आने से धरती सुजलाम सुफलाम हो गयी है. गंगा निर्मल बनी रहे इसके लिए हमसभी जनमानस को योगदान देना होगा. जागरूकता के लिए गंगा समग्र के स्वयं सेवक लगातार प्रयास कर रहे हैं. डॉ मधुर साहा एवं डॉ नीलू भगत साहा ने गंगा समग्र द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए लोगों से अपील की गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने में सभी सहयोग करें. गंगा समग्र स्वच्छता कार्यक्रम में युवा समाजसेवी गौतम भगत, मनोज गुप्ता, सोनू साह, मनोज मंडल, जीवछ गुप्ता, राजकुमार साह, योगेश पंडित, किशोर शर्मा, रूदल मंडल, अमित मंडल, राजेश साह, छोटू कुमार, शंकर पासवान, राजेश यादव, किरण देवी, संजय साह, बिपिन भगत, टुल्लू राय सहित स्वयं सेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

