22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरजातीय विवाह करने वाले चार लोगों को मंत्री ने दिये एक-एक लाख के चेक

जिला प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के चार लाभुकों के बीच चार लाख के चेका का वितरण किया

कटिहार.

जिला प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के चार लाभुकों के बीच चार लाख के चेका का वितरण किया. दरअसल, समाज में जाति प्रथा को समाप्त करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने तथा छुआछूत की भावना को समाप्त करने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभ से लक्ष्मी कुमारी, अनिता कुमार बसाक, पुष्पा देवी व जया कुमारी के रूप में कुल चार लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये प्रति लाभुक को कुल चार लाख रुपये से आच्छादित किया. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15 लाभुकों को, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 लाभुकों को, वित्तीय वर्ष-2024-25 में 20 लाभुकों व अबतक वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 लाभुकों को मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना से लाभान्वित किया जा चुका है.

दो दिव्यांग को मिला एक-एक लाख का अनुदान

जबकि प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना से लक्ष्मी कुमारी व गुड्डू कुमार साह के रूप में कुल दो दिव्यांगों को एक-एक लाख रुपये के रूप में कुल दो लाख रुपये के लाभ से आच्छादित किया. इस वितरण कार्यक्रम में सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, कदवा विधायक शकील अहमद खां, बलरामपुर विधायक महबूब आलम, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, बरारी विजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता विनोद कुमार, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन एन नुरुल के साथ अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel