कटिहार लायंस क्लब कटिहार की ओर से शहर के अनाथालय रोड अवस्थित गुंज वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. वितरण करते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा सबसे बडी सेवा है. कहा कि परिवार द्वारा अपने माता- पिता का परित्याग करना समाज के लिए एक विडंबना है लेकिन उनकी देखभाल करना वास्तव में अनुकरणीय है. कहा कि लायंस हंगर सर्विस वीक के तहत यह कार्यक्रम किया जा रहा है. प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन स्मिता अग्रवाल ने कहा कि राशन सामग्री मे चावल, दाल, आटा, मुढ़ी, गुड़, चुड़ा आदि के साथ सभी बुजुर्गों के लिए संस्था के सदस्य नास्ता मिठाई भी ले गये. जिसे सभी सदस्यों ने अपने सामने खिलाया. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने बताया कि आजन के आधुनिक जीवन मे सन्तानों द्वारा बुजुर्ग माता पिता का परित्याग करना चिंता का विषय है. हमें इस विषय में भी सोचने की आवश्यकता है. क्लब के कोषाध्यक्ष अंकिता सरकार, उपाध्यक्ष लायन लक्ष्मी गुप्ता के साथ अपर्णा जायसवाल, कुमार रवि मौजूद थे. वृद्धाश्रम के राम बाबू व अर्चना कुमारी ने क्लब को ऐसे सेवा भाव के साथ कार्य के लिए साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

