प्राणपुर बिहार पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली एनएच 81 के पकड़िया डीह संथाली टोला गांव के समीप पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही मखाना से लदा पिकअप लूट कांड की घटना में प्राणपुर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि पिछले दिनों के लूट कांड में पांच आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. प्राणपुर थाना में लूट कांड के मुख्य अभियुक्त नीरज कुमार, ध्रुव कुमार सहित तीन अपराध कर्मी से घटना को लेकर पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

