कटिहार. वार्ड दो के शमशेरगंज में चार जगह पर सोमवार की सुबह आग लग गयी. इस अग्निकांड में जानमाल की क्षति तो नहीं हुई लेकिन अफरा तफरी का माहौल घंटो रहा. इस होकर रेलवे ट्रैक गुजरी है. पटरी के दोनों ओर आग की लपटें उठने लगी. ट्रेन गुजरने के दौरान यात्री सहमे हुए रहे. अगलगी में चार घर जले हैं. किसानों के मक्के की फसल राख हो गयी है. जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर दो के शमशेरगंज मोहल्ले मेें सोमवार की दोपहर अचानक चार जगहों पर आग लग गयी. पछुआ हवा के कारण देखते ही देखते पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया. वार्डवासियों द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना के करीब आधे घंटे बाद छोटी दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंची. इससे पूर्व वार्ड के लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया. देखते ही देखते एक साथ चार जगह आग पकड़ लेने के कारण वार्ड के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान बांसबाडी, मक्के की फसल समेत चार घर पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया. करीब तीन बजे के आसपास अग्निश्मन विभाग के सहायक पदाधिकारी मनोरंजन कुमार चौधरी के नेतत्व में दो छोटी दमकल वाहन पहुंचने के बाद वार्ड के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी के गुस्से का कोपभाजन होना पडा. गांव के कई लोगों का कहना था कि् बार विभाग को इसकी सूचना देने के बाद भी समय पर दमकल वाहन नहीं पहुंचने के कारण आग वृहत रूप में फैल गयी. आग से पूरी तरह पीड़ित परिवारों में यूनिस मोहम्मद, आजाद, शफीक, अजीजुर्रहमान समेत अन्य लोगों ने बताया कि उनके घर पूरी तरह से आग से प्रभावित हुआ है. आजाद के घर में चल रहे आटा चक्की समेत कई सामान जलकर पूरी तरह से रख हो गया. वार्ड के मो मुबारक, पार्षद प्रतिनिधि अमिदुज्जमान, ने बताया कि आग मोहल्ले के पश्चिमी भाग में कटे खेत से गेहूं के पराली जलाने के कारण उठी चिंगारी से लगी है. पछुआ हवा होने के कारण पूरब की ओर आग की लपेट कई घरों व मक्के की फसल को अपने आगोश में ले लिया. अग्निशमन के सहायक पदाधिकारी मनोरंजन कुमार चौधरी के नेतृत्व में आये दो छोटी दमकमल के सहारे ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. वार्ड के लोगों का कहना था कि अगलगी के बीच ही कटिहार पूर्णिया ट्रैक पर ट्रेन के गुजरने के दाैरान यात्री सहमे रहें. वार्ड के लोगों का कहना था कि पटरी के दोनों ओर धू-धू कर आग अपना तांडव मचा रही थी कि इसी बीच ट्रेन पूणिया की ओर गुजरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है