28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को अंगूठा लगाने के बाद मिलेगा गरमा फसल के लिए बीज

किसानों को अंगूठा लगाने के बाद मिलेगा गरमा फसल के लिए बीज

– प्रशिक्षण के दौरान डिवाइस को इंस्टॉलेशन की प्रक्रियाओं से कराया गया अवगत – सोलह प्रखंड के बीज विक्रेताओं व पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण कटिहार संयुक्त कृषि भवन के सभाकक्ष में जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी सोलह प्रखंडों में किसानों के बीच वितरण को लेकर बीज विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनिहारी सुदामा ठाकुर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार के रंजीत झा मौजूद थे. डीएओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि गरमा फसल के लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड पटना द्वारा प्राधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर एवं निबंधित विक्रेताओं के साथ विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजना अंतर्गत मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली, जूट बीज के साथ साथ स्वीट कॉर्न, बेबी कॉन मक्का का निर्धारित लक्ष्य 114.80 क्विंटल बीज सभी सोलह प्रखंडों में किसानों के बीच वितरण के लिए प्रशिक्षण दिया गया. उन्हाेंने बताया कि बीज वितरण का पैर्टन बदला है. पूर्व में जहां किसानों को ओटीपी के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जाता था. इस बार गरमा फसल के लिए बायोमीट्रिक व्यवस्था के तहत किसानों को अंगूठा लगाने के बाद बीज मिल पायेगा. इसको लेकर सभी बीज विक्रेताओं, कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बीज विक्रेताओं व प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के बीच मोफो डिवाइस दिया गया. इसके लिए बीज विक्रेताओं से 3750 रूपये जमा लिया गया. साथ ही मोबाइल, लैपटॉप पर इंस्टोलेशन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. इस अवसर पर सोलह प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी व बीज विक्रेताओं के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें