कोढ़ा प्रखंड के किसानों के लिए इस वर्ष की मक्का की फसल उम्मीद से कहीं बेहतर साबित हो रही है. हर वर्ष मई-जून के महीने में मक्का का बाजार भाव गिर जाता था. किसान बताते हैं कि इस बार मक्का की बिक्री 2100 से 2200 प्रति क्विंटल के भाव पर हो रही है. किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल रहा है. किसान संजय कुमार ने बताया हर साल इस समय मक्का की कीमतें घटकर 600-1700 प्रति क्विंटल तक आ जाती थी. किसानों को नुकसान झेलना पड़ता था. लेकिन इस बार बाजार में मांग अच्छी बनी हुई है. व्यापारियों द्वारा उचित दाम दिए जा रहे हैं. इससे हमें खेती के प्रति नई आशा मिली है. प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बार क्षेत्र में मक्का की उपज अच्छी रही है. मौसम भी अनुकूल रहा. दानों की गुणवत्ता बढ़ी है. यही कारण है कि बाजार में मांग बनी हुई है. व्यापारी भी ऊंचे दाम पर खरीदारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है