20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौधरोपण योजना के लाभ से किसान हो रहे वंचित

पौधरोपण योजना के लाभ से किसान हो रहे वंचित

कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत में किसानों के खेतों में किये गये पौधरोपण कार्य से मिलने वाले मासिक लाभ से किसान वंचित होते जा रहे हैं. प्रखंड के जी राम जी से जुड़े पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण वर्ष 2025 में किसानों को केवल तीन महीने का ही भुगतान मिल पाया है. नियम के अनुसार प्रत्येक महीने यह राशि किसानों के खाते में जानी चाहिए थी. किसानों का आरोप है कि इस गंभीर समस्या को लेकर जब वे संबंधित कार्यालयों का चक्कर लगाते हैं तो बीपीओ, लेखपाल, पीटीए, डाटा ऑपरेटर और पंचायत रोजगार सेवक एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. किसी के पास स्पष्ट जवाब नहीं है कि भुगतान क्यों रुका और इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कोढ़ा प्रखंड की अन्य पंचायतों में पौधरोपण योजना के तहत किसानों को हर महीने नियमित रूप से लाभ मिल रहा है. उत्तरी सिमरिया पंचायत में ही यह व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. किसानों में भारी आक्रोश है. वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. किसानों ने कहा, पौधरोपण की देखरेख, सिंचाई और रख-रखाव में लगातार खर्च हो रहा है. समय पर भुगतान नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है. अन्य पंचायतों में भुगतान हो रहा है, तो उत्तरी सिमरिया पंचायत के किसानों के साथ यह भेदभाव क्यों. किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाय. लंबित राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel