10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद्भागवत कथा की सफलता पर जताया आभार

श्रीमद्भागवत कथा की सफलता पर जताया आभार

कटिहार श्री श्याम मित्र मंडल की स्वर्ण जयंती महोत्सव व साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, दिव्य व भव्य कार्यक्रम को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने में समस्त कटिहार वासियों के प्रति आभार व्यक्त है. संस्था के पंकज तंमाखुवाला ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धालुओं की सेवा, समर्पण और भक्तिभाव के बगैर अधूरा था. श्री श्याम मित्र मंडल ने अपनी ओर से कटिहार वासियों से कहा कि अगर जाने-अनजाने में कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करेंगे. यह हमारे कटिहार का ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन समस्त कटिहार वासियों का था. आध्यात्मिक ग्रंथों में श्रेष्ठ श्रीमद्भागवत कथा महापुराण की कथा पाठ बेहद सुंदर, रोचक एवं सारगर्भित ढंग से आचार्य श्री गौरवकृष्ण गोस्वामी जी ने किया. इनके प्रति एवं इनकी पूरी टीम के प्रति संस्था आभार व्यक्त की है. कथा वाचन के समय उपस्थित श्रद्धालुजन भक्ति, श्रद्धा और सत्संग के अमृत से अभिभूत भावुक दिखायी दे रहे थे. लोगों के वजह से ही संस्था के सदस्यों के अंदर भी एक अलग स्फूर्ति थी. यह भव्य श्रीमद्भागवत आयोजन यहां आए सभी श्रद्धालुओं के कारण सफल हुआ. इसके लिए श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से सभी श्रद्धालुओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, सभी जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन, नगर निगम, सफाईकर्मी, बिजली विभाग के साथ साथ हमारे संस्था के सभी सदस्यों एवं परोक्ष या अपरोक्ष रूप से दिये गये मिले सहयोग के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel