बलिया बेलौन केन्द्र सरकार के वक्फ बोर्ड के खिलाफ कानून लाये जाने के विरोध में अलविदा जुमा के बाद आजमनगर के जामे मस्जिद में इसके विरुद्ध आक्रोश जताया. लोगों ने कहा की वक्फ की जायदाद हम मुसलमानों की प्रॉपर्टी है. इसे किसी सरकार को अपने कंट्रोल में करके रखने का अधिकार नहीं है. सभी लोगों ने बारी- बारी से इसके बारे में अपनी राय रखी. इस मौक़े पर उपस्थित गैप डिफेंस के जावेद आलम, ज़ाकिर हुसैन ने ज़ोरदार तरीक़े से इस क़ानून के ख़िलाफ़ आक्रोश व्यक्त किया. इस अवसर पर उपस्थित हाजी हबीबुर्रहमान, अब्दुल कलाम, मसीह, रामानंद, इंतिखाब आलम, परवेज़ आलम, साकिर आलम, सालेह आलम, बब्लू, अनवर आलम, सद्दाम हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

