9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय सीमा के भीतर गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां सुनिश्चित करें: डीएम

समय सीमा के भीतर गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां सुनिश्चित करें: डीएम

– गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय समन्वय बैठक कटिहार विकास भवन सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी.डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए प्रत्येक के दायित्वों को स्पष्ट किया तथा समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य प्रशाखा ने अवगत कराया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम, झंडा फहराना समारोह पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. डीएम ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेडियम की व्यापक साफ-सफाई, शौचालयों की मरम्मत, रंग-रोगन, भाषण मंच का निर्माण, सम्मानित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, वॉच टावर की स्थापना, मीडिया कर्मियों का बैठने का व्यवस्था तथा दर्शक दीर्घाओं (महिला एवं पुरुष) के लिए उचित बैरिकेडिंग एवं घेराबंदी की व्यवस्था समय सीमा में पूरी कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने जिले के सभी प्रखंड व अंचल मुख्यालयों तथा अन्य सभी स्थलों, जहां झंडारोहण समारोह होता है.उस स्थान को भी उचित साफ-सफाई एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. समारोह में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रमों, विभागीय झांकियों के प्रस्तुतीकरण तथा राष्ट्रगान आदि की तैयारियों को सुनिश्चित करने का दायित्व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा गया. उन्हें सभी संबंधित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्राचार्यों के साथ समन्वय बनाकर इन कार्यक्रमों की रिहर्सल एवं अन्य तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिये गये. समारोह स्थल पर दर्शकों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त कानून-व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी नागरिक एक व्यवस्थित, सुरक्षित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व का आनंद ले सकें. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी (मनिहारी), सभी अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (गोपनीय प्रशाखा), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel