– वाहन चालकों से 55 हजार वसूला जुर्माना कटिहार शहर के न्यू मार्केट सड़क पर रविवार की सुबह अतिक्रमणकारियों के ऊपर प्रशासन का डंडा चला. यातायात थाना पुलिस ने सुबह पहुंचकर न्यू मार्केट सड़क को अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों व वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई की. यातायात पुलिस के द्वारा पहले माइकिंग कर सड़क पर लगाने वाले वाहनों और दुकानदारों को चेताया. जब कई दुकानदार और वाहन चालक अपनी गाड़ी और अपने दुकान को नहीं हटाया तो उनके ऊपर कार्रवाई की गयी. सड़क पर जहां तहां अपनी गाड़ी खड़ी कर देने वाले वाहन चालकों के ऊपर मोटा जुर्माना लगाया गया. कुल 55000 से ऊपर जुर्माना वसूल किया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे यातायात थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि लाख कोशिशें के बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. रोजाना सुबह न्यू मार्केट सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है. सड़क के दोनों साइड तो साइड बल्कि बीच के बने डिवाइडर में भी खास करके सब्जी विक्रेता अपनी दुकान सजा लेते हैं. सड़कों पर होने वाले आवागमन बाधित होती है. हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सड़क के दोनों साइड एक पीली पट्टी की लाइन खींची गई है. ताकि इस लाइन के अंदर ही दुकानदार अपनी दुकान लगाये. जिससे सड़क अतिक्रमण न हो. लेकिन दुकानदार इसे मानने को तैयार नहीं है. वह सुबह पूरे सड़क पर अपनी दुकान लगा लेते हैं. जिस कारण से पूरा सड़क अतिक्रमण हो जाता है. लोगों को सड़क में चलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने बताया कि अब दुकानदारों और वाहन चालकों को समझाने से बात नहीं बनेगी. अब अभियान चलेगा और निर्देशों का पालन नहीं करने वाले के ऊपर कार्रवाई करते हुए मोटा जुर्माना लगाया जायेगा. प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह अभियान सुबह शाम दोनों समय खास करके न्यू मार्केट सड़क पर चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है