कोढ़ा सीएचसी में टीकाकरण कार्य योजना को लेकर हुई बैठक कोढ़ा कोढ़ा सीएचसी में गुरुवार को मासिक प्रगति समीक्षा की गयी. कोढ़ा प्रखंड के कुल 11 स्वास्थ्य केंद्रों से एएनएम, आशा व फैसिलिटेटर बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी टीकाकरण अभियान के लिए सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करना तथा उसकी समीक्षा करना था. अधिकारियों ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि नये सूक्ष्म कार्य योजना में प्रत्येक सत्र के लिए आवश्यक वैक्सीन डोज की पूर्व जानकारी दर्ज की जाय. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि गर्भवती महिलाएं और शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के कितने बच्चे टीकाकरण के लिए उपलब्ध होंगे. उन्हें समय पर वैक्सीन दिया जा सकेगा. अधिकारियों ने जोर दिया कि सर्वे रजिस्टर की नियमित और सटीक जांच बेहद आवश्यक है. प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को अपने क्षेत्र में लक्षित लाभार्थियों की सूची स्पष्ट रूप से तैयार करनी होगी. ताकि किसी भी गर्भवती महिला या बच्चे का टीकाकरण छूट न पाये. बैठक में जिला से आये एसएमओ डॉ अंस सुभान, यूनिसेफ से एसएमसी प्रतिनिधि, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, बीसीएम सचिन कुमार, डब्ल्यूएचओ के फील्ड मैनेजर विशेष रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

