कदवा कदवा क्षेत्र में सोमवार को उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सहायक विद्युत अभियंता कार्यलय कदवा के अनुसार कदवा विद्युत शक्ति उपकेंद्र के पीटीआर संख्या तीन को बदला जायेगा. यह कार्य एम/एस लेजर पावर एजेंसी करेगी. इस कारण सोमवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी सोनैली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी. कदवा, प्राणपुर एवं डंडखोरा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. बिजली विभाग ने सभी उपभोगताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य समय से पहले पूरा कर लें. ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. विभाग यह भी स्पष्ट किया है कि यदि मौसम खराब रहने या किसी अपरिहार्य कारण से कार्य नहीं हो पाता है, तो यह कार्य अगले 9 दिसंबर को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

