फोटो कटिहार जिले के माह ए रमजान के दौरान कम उम्र के बच्चों में भी रोजे रखे जाने को लेकर उत्साह देखा गया. पिछले रमजान में नगर निगम कटिहार के वार्ड संख्या 26 स्थित चौधरी मोहल्ला निवासी अब्दुल सत्तार की पुत्री ईनाया रजी ने एक रोजा रखी थी. इस वर्ष रमजान में तीन रोजा रखा. जुमे की अंतिम नमाज अदा की. बच्ची के माता पिता ने बताया कि इस वर्ष उनकी पुत्री तीन रोजे रखे. उसने रोजा रखने के बाद शुक्रवार को पूरे एहतेराम से पाक परवर दिगार की इबादत की. उनका कहना है कि उनकी पुत्री दीनी तालीम के साथ साथ अपने कक्षा में अव्वल है. छोटी सी बच्ची के रोजे रखे जाने की बात को सुनकर आसपड़ोस वाले उसके हौसले की सराहना करते हुए देखे जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है