– विद्यालय परिवार की ओर से हुआ विधायक सह अध्यक्ष का स्वागत डंडखोरा प्रखंड के सदानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरिया पहुंचाने पर स्थानीय विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष दुलाल चंद्र गोस्वामी का स्वागत किया गया. विधायक ने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया. प्रभारी प्राचार्य से उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली. विद्यालय सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रधानाध्यापक डॉ राघवेन्द्र कुमार झा ने उन्हें बुके और दाता सदस्य रामानंद झा ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. संगीत शिक्षक कुमार प्रत्युष एवं अमृतांश गुप्ता की देखरेख में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति मणिपुरी लोकनृत्य, झिझिया नृत्य, देशभक्ति गीत आदि को विधायक सहित अन्य अतिथियों ने काफी सराहा. प्रभारी प्राचार्य श्री झा ने स्वागत भाषण में विधायक को विद्यालय संचालन में आ रही परेशानियों से अवगत कराया. मंच संचालन करते हुए वरीय शिक्षक निरंजन कुमार सिंह ने उनसे शिक्षकों एवं वर्ग कक्ष की कमी को दूर करने की दिशा में आवश्यक कारवाई करने की मांग की. विधायक श्री गोस्वामी ने अपने संबोधन में जहां विद्यालय परिसर की स्थिति एवं छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन पर संतोष जताया. वहीं जगह रहने के बाबजूद अबतक उच्च एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए संचालन के लिए वर्गवार कक्ष नहीं होने पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विगत 20 वर्षों में राज्य का सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. खासकर शिक्षा के क्षेत्र में तो विशेष प्रगति हुई है. उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि राशि आवंटित होने के बाबजूद भवन निर्माण नहीं हो पाना स्थानीय स्तर रुचि नहीं लेना हीं माना जायेगा. उन्होंने विद्यालय प्रधान को स्पष्ट शब्दों में कहा कि छात्र हित में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. समारोह में प्रमुख शुभम कुमार, मुखिया आलोक चौहान, पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य सूरज साह, पंचायत समिति सदस्य बरुण कुमार राय, पूर्व मुखिया बिशुनदेव हांसदा, विद्यालय के प्रथम सत्र के छात्र एवं सेवानिवृत सैन्य अधिकारी सोनेलाल चौहान, उदयानंद झा, भाजपा नेता धर्मेंद्रनाथ ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, अरुण सिंह, विपिन साह, मनोज मंडल, अमल गोस्वामी, विजय दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन महतो, सच्चिदानंद मंडल, मनोज प्रसाद गुप्ता, बसंत चौहान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

