कांग्रेस कमेटी की ओर से शिक्षा संवाद, शिक्षा न्याय भागीदारी पर कार्यक्रम
कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड के खेरिया में मंगलवार की संध्या कांग्रेस कमेटी की ओर से शिक्षा संवाद, शिक्षा-न्याय भागीदारी और जाति जनगणना जैसे अहम मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान उपस्थित थे. अध्यक्षता पूर्व विधायक सुनीता देवी ने की. कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा, सामाजिक न्याय और जाति जनगणना पर अपने विचार रखते हुए सरकार से कई मांगें रखी. आरक्षण का दायरा बढ़ाना, जिसमें अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा और ओबीसी वर्ग के छात्रों को निजी संस्थानों में भी आरक्षण व छात्रवृत्ति देना शामिल है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में सुधार, ताकि ऋण चुकाने की अवधि अधिक लचीली हो और छात्र आत्मनिर्भर बन सकें. वक्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामाजिक न्याय और समानता आधारित दृष्टिकोण की सराहना की. प्रखंड के बिलटिकरी गांव में भी शिक्षा-न्याय-संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें डॉ शकील अहमद खान व सुनीता देवी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. विधायक ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से शिक्षा और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करती रही है. जाति जनगणना समय की मांग है. जिससे सबको उसका अधिकार मिल सके. मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम शाहिद, प्रदेश एससी/एसटी कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकी मांझी, प्रीतम चक्रवर्ती, हसन वकील, साजिद, सिकंदर आजम सहित अन्य नेता प्रमुख रहे. मंच संचालन साकिब कलीम, इकबाल खान ने संयुक्त रूप से किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है