कोढ़ा प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रहने से आमजन से लेकर दुकानदारों तक सबकी परेशानियां बढ़ गयी हैं. शनिवार रात करीब 12 बजे से गुल हुई बिजली रविवार दोपहर तक बहाल नहीं हो सकी. लगातार 15 घंटे की कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया. रात भर उमस भरी गर्मी के कारण लोग घरों में तड़पते रहे. पूरी रात जागकर काटनी पड़ी. छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग बिजली कटौती से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. सुबह होते ही समस्या और गंभीर हो गयी. बिजली नहीं रहने से बाजार क्षेत्र में दुकानदार भी खासे परेशान दिखे. गर्मी के कारण ग्राहक दुकानों पर कम पहुंचे. कूलर, पंखा, फ्रिज और अन्य बिजली उपकरण बंद रहने से कारोबार पर भी असर पड़ा. स्थानीय नागरिकों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली आपूर्ति समय पर बहाल नहीं होती. लोगों का कहना है कि विभाग को नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए. वरना आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. ग्रामीणों की मांग है कि अविलंब बिजली बहाल की जाय. विभाग दोषियों पर कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

