– पहली बार सामर्थ पोर्टल पर हो रहा रजिस्ट्रेशन – डीएस कॉलेज में बनाये गये हैं चार काउंटर प्रतिनिधि, कटिहार स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2025-29 सत्र में नामांकित छात्र- छात्राओं के रजिस्ट्रेशन कार्य को लेकर विवि द्वारा जारी पत्र के पांचवें दिन डीएस कॉलेज में कार्य शुरू हुआ. ऐसा इसलिए कि पहली बार समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कार्य होने के कारण गुरुवार तक पेमेंट जमा नहीं हो पा रहा था. छात्र पिछले चार दिनों तक रजिस्ट्रेशन कार्य कराने के दौरान भटकते नजर आये. पांचवें दिन सामर्थ पोर्टल सूचारू रूप से चालू होने के कारण कार्य प्रारम्भ हो पाया. शुक्रवार को दिन भर में करीब तीन सौ छात्र- छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्य संभव हो पाया. ऐसा डीएस कॉलेज के प्रभारी प्रधान सहायक शंभू कुमार यादव ने बताया. कहा, ग्यारह बजे से पूर्ण रूप से पोर्टल कार्य करने लगा. उन्होंने बताया कि विवि के जारी आदेश पर पहली बार सामर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कार्य किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए अंतिम तिथि दस दिसम्बर तक निर्धारित है. रजिस्ट्रेशन कार्य कराने में छात्र- छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर कॉलेज में चार काउंटर बनाये गये हैं. काउंटर पर विज्ञान काउंटर पर संदीप कुमार सिंह झा, कला काउंटर पर इतिहास, अर्थशास्त्र के लिए सुधीर रमाणी, कला संकाय के लिए राजनीतिक शास्त्र, मनोविज्ञान एवं हिन्दी विषय के लिए नितेश कुमार, विक्की कुमार, पुराना काउंटर व कला संकाय के अन्य सभी विषय एवं वाणिज्य के लिए कौशल कुमार, नीतीश भारद्वाज, प्रकाश सिंह को पुस्तकालय में डिपुट किया गया है. न दस्तावेजों को काउंटर पर छात्र करेंगे जमा प्रभारी प्रधान सहायक शंभू कुमार यादव बताया कि सबसे पहले छात्र- छात्राएं कॉलेज में पंजीयन के लिए बने काउंटर पर माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा नामांकन रसीद प्रथम सेमेस्टर की छाया प्रति दो प्रतियों में जमा करेंगे. एक प्रति में काउंटर से इनरोलमेंट नम्बर लिखवाकर लेंगे. उसके बाद पीयू के वेबसाइट पर जायेंगे. विद्यार्थी सामर्थ पोर्टल पर रजिस्टर करेंगे. विषय वास्केट मान्यता प्राप्त विषयों की सूची से अपने विषयों का चयन करेंगे. आवश्यक विवरण भरेंगे. पंजीयन शुल्क समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करेंगे. पंजीकरण रसीद की कॉपी, रजिस्ट्रेशन फी रिसिप्ट की कॉपी, नामांकन फी रिसिप्ट की कॉपी कॉलेज में उसी काउंटर पर जमा करेंगे. जिस काउंटर से एनरोलमेंट नम्बर प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

