फोटो 38 कैप्शन- छात्रा को प्रामण पत्र देकर सम्मानित करते प्रतिनिधि, कटिहार रेलवे ऑफीसर्स क्लब में बुधवार को कार्मिक विभाग की ओर से आयोजित स्टॉप बेनिफिट फंड कार्यक्रम में रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने एसबीएफ से मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत चयनित 46 मेघावी छात्रों को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया. वर्ष 2024 की माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले कुल 115 छात्रों को रेल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत के लिए चयन किया गया है. जिन्हें रेल प्रशासन अलग- अलग फेज में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जा रहा है. जिसमें कटिहार रेलमंडल के कटिहार, पूर्णिया, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी आदि जगह के मेघावी छात्र छात्राएं शामिल है. डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलमंडल अंतर्गत उक्त योजना के तहत हर वर्ष रेल प्रशासन द्वारा सैकड़ों मेघावी छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया जाता है. जिससे वे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सके. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर गौरव राजपाल, मंडल परिचालन प्रबंधक, आईसी सहित अन्य रेल अधिकारी के अलावा चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर आईंसी उमाशंकर सहित अन्य वेलफेयर इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है