बलिया बेलौन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मजबूती से लडने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महासचिव केसी वैणुगोपाल के जारी पत्र में माध्यम से तीन सदस्यीय चुनाव प्रभारी के तहत सुदीप राय वर्मन, कदवा के पूर्व विधायक डॉ शकील अहमद खान एवं प्रकाश जोशी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पूर्व विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा की पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे. पार्टी आला कमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है. उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस निर्णय पर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे आदि के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

