12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार को लेकर कांग्रेसी नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार को लेकर कांग्रेसी नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कटिहार जिले में इन दिनों लगातार बिगड़ती बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक लोग बिजली की अनियमितता व लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गई है. शनिवार को इस समस्या को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे. ज्ञापन में कहा जिले के विभिन्न प्रखंडों खासकर बारसोई, बलरामपुर, प्राणपुर, आजमनगर, कदवा, डंडखोरा, अमदाबाद, फलका, मनिहारी, कदवा, कुरसेला, हसनगंज, मनसाही व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली की कटौती आम बात हो गयी है. कहीं दिन में केवल 3-4 घंटे ही बिजली मिल रही है तो कहीं लो-वोल्टेज के कारण पंखे और कूलर चलना तक मुश्किल हो गया है. किसानों की फसलें भी समय पर सिंचाई नहीं होने से प्रभावित हो रही हैं. आए दिन अलग-अलग क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिल रही है जो समय पर मरम्मत नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि जिला प्रशासन और विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. चेतावनी दी कि अगर जल्द बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की सभी प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाय. बिजली विभाग की कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो. जिलाध्यक्ष ने कहा, डीएम मनेश कुमार मीणा ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. विद्युत विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel