अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने सभी आरोपों को बताया निराधार
कटिहार. कंसल्टेंट सह डीएम प्रोफेशनल अमन कुमार ने अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन पर मानदेय भुगतान को लेकर कई गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को लिखे आवेदन पत्र में कंसल्टेंट सह डीएम प्रोफेशनल अमन कुमार ने कहा है कि पत्रांक 240/ आप्र दिनांक 12-03-2025 द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण के आलोक में मेरे द्वारा दिनांक 17-03-2025 को स्पष्टीकरण समर्पित करते हुए स्पष्टीकरण से मुक्त करने तथा बकाया अवधि का भुगतान को लेकर प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित प्रपत्र में अनुपस्थिति विवरणी प्राधिकरण को भेजने का अनुरोध किया गया है. पर आपदा प्रबंधन कार्यालय, कटिहार द्वारा अबतक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी है. जिसके फलस्वरूप वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पश्चात भी मेरे बकाया 09 माह का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है. इस संबंध में मैं दिनांक 02-04-2025 को अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन से मिलकर अनुरोध किया कि मेरा बकाया अवधि का भुगतान के लिए उपस्थिति विवरणी प्राधिकरण को भेजा जाय. उनके द्वारा कहा गया कि अगर स्पष्टीकरण से मुक्त होना है एवं बकाया अवधि का भुगतान चाहते हो तो तुम्हे पूर्व में दिये गये आवेदन-पत्र को वापस लेते हुए गलती स्वीकार करनी होगी एवं तीन लाख रुपये देना होगा. तुम चाहे कमीश्नर के पास या सरकार के पास कहीं भी आवेदन दोगे तो मेरे पास ही आयेगा और मैं जो कहूँगा जिलाधिकारी वहीं करेंगे. तुम्हें भी पता है कि तुम्हारे बार-बार स्पष्टीकरण का जवाब देने के बावजूद भी मै जो कहता हूं वही जिलाधिकारी भी करते हैं और मेरे द्वारा मना किये जाने के कारण तुमसे जिलाधिकारी मिलते भी नहीं है. उन्होंने कई आरोप भी लगाये है.कहते हैं अपर समाहर्ता
इस संबंध अपर समाहर्ता आपदा नुरुल एन बात करने उन्होंने सभी आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया. एडीएम ने कहा कि अमन का फरवरी तक उपस्थिति विवरणी प्राधिकरण मुख्यालय भेजा जा चुका है तथा मार्च की उपस्थिति विवरणी भेजने की प्रक्रिया में है. एडीएम ने कहा कि रुपये मांगने सहित अन्य आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत है. आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होते है तथा उनके द्वारा कार्यों की समीक्षा की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

