हसनगंज. प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय कालसर खेल मैदान, बलुआ पंचायत सरकार भवन, हसनगंज खेल मैदान व रामनगरबंशी गांव में शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को बिजली विभाग की अगुवाई में आयोजित शिविर में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी से संवाद किया. मुखिया सागर यादव, बिजली आपूर्ति कनीय अभियंता रजनीश सिंह व लाइनमैन जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम को लेकर शिविर आयोजित किया गया. बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिजली उपभोक्ता लाभार्थी से सीधा संवाद स्थापित कर योजना की विस्तृत जानकारी साझा किया. शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर बिजली उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग के कर्मी व जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय पुलिस पदाधिकारी में एसआई कमलेश कुमार व पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

