14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी के कथा व भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु

आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी के कथा व भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु

– पूर्णाहुति के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न कटिहार श्री श्याम मित्र मंडल कटिहार की स्वर्ण जयंती महोत्सव पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ न केवल आध्यात्मिक आनंद का स्रोत रहा है. बल्कि नगर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को भी सुदृढ किया है. ऐसे पावन आयोजनों से समाज में सद्भाव, संस्कार और साकारात्मक ऊर्जा का व्यापक संचार होता है. श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का यह पावन क्षण अत्यंत ही सौभाग्यशाली है. कटिहार की आध्यात्मिक पावन धरा अपने आप में अद्भुत और आलौकिक धरा है. देर रात तक हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी के कथा व भजनों पर झूमते व थिरकते रहे. शनिवार को को सवेरे पूरे पूर्णाहुति के साथ महोत्सव संपन्न हो गया. आरती के बाद वृंदावन से आये पूज्य पंडितों जी द्वारा भागवत कथा के पूजा का विसर्जन सभी जजमानों के द्वारा संपन्न कराया. प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया. दिन में दो बजे से विशाल भंडारा का भव्य आयोजन हुआ. हजारों की संख्या में भक्तजनों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया. स्वयंसेवी संस्थाओं भी बढ़ चढ़कर श्रीमद्भागवत कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभायी. महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को संगठन की ओर से कहा गया कि हम कटिहारवासी परम सौभाग्यशाली है कि हमारे कटिहार की धरा पर आचार्य श्री गौरवकृष्ण गोस्वामी जी के पवित्र मुखारबृंद से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का अमृतमयी रसपान हुआ. श्री बांकेबिहारी जी गोलोक श्रीधाम वृंदावन का दर्शन होने की भक्तिमय वातावरण प्राप्त हुआ. जैसे कि साक्षात श्रीधाम बृंदावन की ही अनुभूति दृष्टिगोचर हो रही थी. श्री श्याम मित्र मंडल परिवार से जुड़े प्रतिनिधियों ने आचार्य श्री गौरवकृष्ण गोस्वामी जी को प्रणाम करते हुए कहा कि आचार्य की कृपा से ही भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. उनके वचनों से ही जीवन को सही दिशा मिलती है. प्रेम, श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ हम समस्त श्री श्याम मित्र मंडल परिवार आपके चरणों मे समर्पित है. श्री श्याम मित्र मंडल ने श्री बांकेबिहारीजी से प्रार्थना करते हुए कहा कि सबों पर अपनी अनंत अनुकंपा बनाएं रखे. संस्था के पंकज तमाखुवाला ने बताया कि आचार्य श्री गौरवकृष्ण गोस्वामी जी ने कटिहार से विदाई लेते हुए कहा कि श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मेरे हृदय मे सदैव बना रहेगा. यहां के भक्तजनों की भागवत कथा के प्रति भक्ति, श्रद्धा, विश्वास एवं प्रेम अपार देखने को मिली. सभी श्रद्धालुओं का भरपूर प्यार और सहयोग मिला. आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल हो पाया. कटिहार के भक्तों का प्यार, हमेशा रहेगा यादगार. श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक आयोजन की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel