बलिया बेलौन कदवा विधानसभा से नव निर्वाचित पूर्व सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने अपनी जीत पर कदवा के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा की कदवा विधानसभा क्षेत्र का विकास कराना पहली प्राथमिकता होगी. कदवा मेरा कर्म स्थल रहा है. यहां के लोगों ने विकास के लिए वोट डाला है. मोदी व नीतीश पर विश्वास जताया है. लोगों के इस विश्वास पर खरा उतरेंगे. बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा मिले. इससे बलिया बेलौन के 12 पंचायत को इस का लाभ मिलेगा. बलिया बेलौन में डिग्री कॉलेज की स्थापना, बलिया बेलौन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुरूम, चौकी में बैंक शाखा, महानंदा नदी पर रेंयापुर घाट में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कई दशक से की जा रही है. ताकि आवागमन में सुविधा हो. उनासो पचगाछी पंचायत के मीनापुर रेलवे हॉल्ट के समीप रेलवे समपार फाटक बनाना, बाढ़ की समस्या से निजात, नदी कटाव का स्थायी हल, विस्थापित परिवारों को बसाने, रीगा नदी पर पुल का निर्माण, मीनापुर से शेखपुरा होते हुए कस्बा टोली तक तटबंध का पक्कीकरण आदि जैसे ज्वलंत मुद्दा है. इस पर विधायक को संज्ञान लेना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

