बलिया बेलौन कदवा से नव निर्वाचित विधायक दुलाल चन्द्र गोस्वामी को मंत्री मंडल में जगह देने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. कार्यकर्ताओं ने कहा की एक साधारण किसान परिवार का बेटा अपनी मेहनत लगन से इस मुकाम तक पहुंचा है. वह राजनीतिक सफर आर्थिक तंगी से शुरू करते हुए शुरूआत में ऑटो चलाकर गुजर बसर किया. वर्ष 1995 में पहली बार विधायक बने. 2010 में निर्दलीय चुनाव जीत कर निस्वार्थ होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देते हुए 2014-15 में बिहार सरकार में श्रम संसाधन विभाग का मंत्री बने. जदयू पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए 2019 में लोकसभा चुनाव में जदयू द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रथम प्रयास में ही कटिहार से सांसद बने. लोगों ने उनके लग्न, मेहनत, जुझारू छवि, राजनीतिक अनुभव को देखते हुए मंत्री मंडल में जगह देने का आग्रह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. नव निर्वाचित विधायक दुलाल चन्द्र गोस्वामी के मंत्री बनाये जाने से कदवा, बलरामपुर सहित कटिहार का चौमुखी विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

