मनिहारी मनिहारी काॅलेज में डिग्री सेमेस्टर वन सीआईए परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में शनिवार को शुरू हुई. प्रभारी प्राचार्य नित्यानंद मंडल ने बताया कि 17 जनवरी तक परीक्षा होगी. चार पाली में परीक्षा हो रही है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो नित्यानंद अंडल, डाॅ गोपाल कृष्ण यादव, प्रो अबु रजा, प्रो हासिम रजा प्रो जावेद खान, प्रो गोपाल कृष्ण यादव, प्रो मनिराम यादव, प्रो नवल किशोर यादव, प्रो प्रभात कुमार झा, प्रो मनोज यादव, प्रो अबदुल रसीद, प्रो पदमानंद राय, प्रो राकेश कुमार पाठक, प्रो कमरूज्जमा, प्रो अजय कुमार, प्रो शाहिस्ता सुल्ताना, प्रो अब्दुल सामीद, प्रो प्रदीप कुमार यादव, प्रो उज्जवल कुमार सिन्हा, निरंजन प्रसाद यादव आदि मौजूद थे. परीक्षा को परीक्षार्थी में काफी उत्साह था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

