कदवा कुर्सेल पंचायत में दो साल पूर्व बाढ़ में विस्थापित परिवारों के लिए भवन निर्माण कार्य शुरू किया है. कार्य अबतक आधा अधूरा पड़ा है. भवन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण विस्थापित परिवारों को गुजर बसर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को डीडीसी अमित कुमार भवन निर्माण कार्य की जांच को लेकर कुर्सेल पंचायत पहुंचे. जहां उन्होंने भवन निर्माण कार्य का जांच की और विस्थापित परिवारों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए. डीडीसी को लाभुकों ने बताया कि भवन निर्माण तो हो गया लेकिन अबतक दरवाजा, खिड़की नहीं लगाया गया है. हमलोग कैसे रहेंगे. कई परिवारों के मकान पर अबतक छत नहीं है. सबसे बड़ी समस्या रास्ता का है. हमलोग किधर से आना जाना करेंगे. हालांकि डीडीसी कटिहार ने लोगों की बातों को सुनकर मुखिया पति को भवन निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. विस्थापित परिवारों को निकासी के लिए रास्ता दिलाने की आश्वाशन दिया. विस्थापित परिवारों ने भवन निर्माण कार्य व रास्ता निकासी नहीं रहने के मामले में मुखिया पति अशोक मंडल पर गंभीर आरोप लगाया है. बेचन शर्मा, श्याम शर्मा, श्रवण शर्मा ने बताया कि भवन निर्माण कार्य, जमीन की खरीदारी सहित अन्य कार्य मुखिया पति अशोक मंडल के द्वारा किया गया है. जमीन किनसे खरीदी, उसे उस बात की भी उनलोगों को जानकारी नहीं है. ना ही अब तक उनलोगों को जमीन का कागजात मिला है. सरकार के द्वारा जो भी राशि लाभुकों के खाता में दिया गया सारा रुपया मुखिया के द्वारा उठाव कर कार्य किया गया लेकिन अबतक हमलोगों का घर पूर्ण रूप से नहीं बन पाया है. आज भी हमलोगों को रहने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भवन निर्माण का कार्य आधा अधूरा है. रूम में अब तक दरवाजा, खिड़की नहीं लगा है और ना ही निकासी के लिए रास्ता है. हमलोग मुखिया पति से बार-बार कह रहे थे कि यहां रास्ता नहीं है यहां भवन का निर्माण नहीं कीजिए लेकिन मुखिया पति ने अपने मन से भवन का निर्माण कार्य किया जो अबतक बनकर तैयार नहीं हुआ है ना ही निकासी के लिए रास्ता की व्यवस्था हुआ है. जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीडीसी कटिहार अमित कुमार ने बताया कि भवन निर्माण का जांच किया जो कार्य अधूरा है. जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. रास्ता के लिए जमींदारों से बात कर उनका समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

