बारसोई मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को बलरामपुर विधायक संगीता देवी की ओर से अपने कार्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया. आयोजन में कदवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी विशेष रूप से शामिल हुए. पत्रकार बंधुओं सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने सहभागिता की. पारंपरिक रूप से दही-चूड़ा, तिल एवं अन्य मौसमी व्यंजन परोसे गये. विधायक संगीता देवी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, सौहार्द और एकता का भाव मजबूत होता है. उन्होंने क्षेत्र की जनता के सहयोग और विश्वास के प्रति आभार प्रकट किया. विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मकर संक्रांति भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है. जो मेल-मिलाप और सामाजिक समरसता का संदेश देता है. कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी. दही-चूड़ा भोज का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें हर वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

